हमें अपने परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे परिवार व संस्कृति बचायी जा सकें

चित्तौड़गढ़
हनुमान जन्मोत्सव पर संकटमोचन हनुमान मंदिर औधोगिक क्षेत्र में विजयंशकर मेहता द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड पर शानदार व्याख्यान देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। मेहता ने सुन्दरकाण्ड के विभिन्न प्रसंगो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अन्य देशो की तुलना में भारत में एक ही विशेषता है और वह है यहाँ का परिवार किन्तु धीरे-धीरे भारतीय परिवारो पर पाश्चात्य सस्कृति मंडराने लगी है हमें अपने परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता है जिससे परिवार व संस्कृति बचायी जा सकें।
एक और युवाओं को टेक्नोलाजी का सदुपयोग करना है वहीं बुज़ुर्गो को भी आज के समय के हिसाब से अपने को ढालना है तभी हम हनुमानजी के समान अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है।
प्रारंभ में श्री मेहता का मन्दिर समीति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। उसके उपरान्त जे. बी. मार्बल ग्रुप (सोमानी परिवार द्वारा विजयशंकर मेहता एवं अतिथी सांसद सी पी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या एवं पुलिस-अधीक्षक सुधीर जोशी का माल्यार्पण कर स्वागत किया । अतिथीयो का आभार सुनिल सोमानी ने व्यक्त किया ।