बिहार के प्रवासी लोग कहने को तो बिहार के वासी, लेकिन है असली राजस्थानी-प्रसाद

Update: 2025-04-13 17:48 GMT
बिहार के प्रवासी लोग कहने को तो बिहार के वासी, लेकिन है असली राजस्थानी-प्रसाद
  • whatsapp icon


जयपुर,  बि​हार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार बदल गया और बिहार विकास की नई गाथाएं लिख रहा है, फिर चाहे वो शिक्षा, चिकित्सा, इन्फ्रास्ट्रेक्चर या फिर आमजन का जीवन स्तर ऊंचा करने का मामला हो। मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर समुदाय का ​कल्याण, उत्थान और विकास हुआ है।

श्री प्रसाद रविवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से बिहार दिवस के उपलक्ष्य में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत प्रवासी स्नेह मिलन समारोह मुख्य अ​तिथि के रुप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रवासी लोग कहने को तो बिहार के वासी है लेकिन यह असली राजस्थानी है। राजस्थान के विकास और समृद्धि में प्रत्येक प्रवासी बिहारी अपना योगदान दे रहा है। इसी तरह बिहार में भी राजस्थानी समाज के लोगों ने अच्छी पकड़ बना रखी है और बिहार के विकास में योगदान दे रहे है।

Similar News