डॉ. भीमराव अबेडकर जयंती: नाम पट्टिका को लेकरविधायक व् मंडल अध्यक्ष में हाथापाई से क्षेत्र में तनाव

Update: 2025-04-14 08:52 GMT
नाम पट्टिका को लेकरविधायक व्  मंडल अध्यक्ष में   हाथापाई से क्षेत्र में तनाव
  • whatsapp icon


भरतपुर,  सवाईमाधोपुर के बौंली में सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से चौराहे पर करवाये जा रहे बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के निर्माण में नाम पट्टिका लगाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की विधायक इंदिरा मीणा के बीच हुई हाथापाई से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब दो बजे बामनवास सीट से विधायक इंदिरा मीणा और भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित के बीच हुई हाथापाई के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते पुलिस एवं प्रशासन अत्यंत सतर्क हो गया है। एहतियात के तौर पर मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कस्बे में भी पुलिस बल तैनात करके स्थिति पर नजर रखी जा रही है।इस पूरे मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक इंदिरा मीणा और मंडल अध्यक्ष हनुमत दीक्षित एक—दूसरे से उलझते नजर आ रहे है। मंडल अध्यक्ष अपनी कार में बैठे हुए है। वहीं, विधायक कार के बाहर खड़ी दिख रही है। कहासुनी के बीच विधायक ने मंडल अध्यक्ष की गाड़ी पर भी चढ़ने की कोशिश की। साथ ही हाथापाई करते हुए भाजपा नेता के कपड़े तक फाड़ दिए। इस दौरान दोनों पक्षों के काफी लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News