जिला कलेक्टर ने किया रैली के पोस्टर का विमोचन

By :  vijay
Update: 2025-03-27 12:32 GMT
जिला कलेक्टर ने किया रैली के पोस्टर का विमोचन
  • whatsapp icon

 उदयपुर,  । हिंदू नववर्ष 2082 के स्वागत एवं विक्रम संवत 2081 को विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित अमृत कलश यात्रा के तहत सुपर बाइक रैली से संबंधित पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास, सुपर बाइक रैली को लीड करने वाले वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और पिस्टल शूटर दीपक शर्मा एवं डॉ. बलदीप शर्मा, भारत विकास परिषद शाखा सचिव पद्मिनी भी मौजूद रहे। व्यास ने बताया कि यह कार्यक्रम अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति, भारत विकास परिषद एवं मैक्स टॉर्क बाइकर्स ग्रुप व बाइक राइडर्स ग्रुप के साझे में किया जा रहा है। इस रैली में लेडी पेट्रोलिंग टीम और रॉयल एनफील्ड की टीम द्वारा जीवन में नववर्ष की शुरुआत त्वरित और सकारात्मक निर्णय से हो का संदेश दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News