नव वर्ष पर मैक्स टॉक बाइकर्स ग्रुप का किया स्वागत

Update: 2025-04-01 10:27 GMT
नव वर्ष पर मैक्स टॉक बाइकर्स ग्रुप का किया स्वागत
  • whatsapp icon

उदयपुर । अखिल भारतीय नव वर्ष समारोह समिति के साथ संयुक्त रूप में दीपक शर्मा ने अपने बाइकर्स ग्रुप के साथियों के साथ नव वर्ष का स्वागत बाइक रैली निकालकर किया, दीपक शर्मा जो की एक पिस्टल शूटर है और दो बार वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर है उन्होंने जानकारी दी की वह इस तरह की रैलियां आगे भी करते रहेंगे एवं युवाओं को समाज के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते रहेंगे।

इस कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर भारत विकास परिषद प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास जी ने बताया इस रैली का उद्देश्य यह संदेश देना था कि जीवन में हम नववर्ष की शुरुआत तीव्र गति से करेंगे एवं अंत में अपने लक्ष्य को गति को मेंटेन करते हुए प्राप्त करेंगे यही नव वर्ष का सही स्वागत एवं आरंभ होगा । यह रैली एकलिंग जी से आरंभ होकर चेतक सर्कल पर समाप्त की गई। बाइकर्स ग्रुप का विभिन्न जगह पुष्प वर्षा व माला पहना कर स्वागत किया गया।

इस रैली का स्वागत, भारत विकास परिषद पद्मिनी ने पुष्प वर्षा करके किया l इस अवसर पर भारत विकास परिषद अध्यक्ष डॉ शिल्पा पामेचा, सचिव डॉक्टर बलदीप शर्मा ,सहसचिव ज्योति कुमावत एवं दिविषा शर्मा भी उपस्थित रहे । व उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की।

Tags:    

Similar News