
उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर ने मानविकी संकाय में मुकेश कुमार शर्मा को भारतीय समकालीन कला में पर्यावरणीय सरोकार :एक अध्ययन (पर्यावरणीय कला के संदर्भ में ) विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. शर्मा ने अपना शोध कार्य मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग के प्रो.हेमंत द्विवेदी के निर्देशन किया l
शोधकार्य में भारतीय कलाओं में पर्यावरण संरक्षण की भूमिका के लिए कलात्मक नवीन माध्यमों को उजागर किया हैं l यह शोध विश्वभर में पर्यावरणीय कलाकारों की शैली,तकनीकों के साथ नई शिक्षा नीति के अंतर्गत जारी विषयों के अध्ययन हेतु महत्वपूर्ण हैं शोधकार्य साक्षात्कार देश के प्रसिद्ध कलाकार शिमला विश्वविद्यालय के प्रो.हिम चटर्जी के द्वारा लिया गया l इस अवसर पर दृश्य कला विभाग के डॉ. शाहिद परवेज, डॉ.दीपिका माली व डॉ.सुनील निमावत, डॉ.गौरव शर्मा, डॉ.सचिन दाधीच डॉ. सूरज सोनी,शालिनी ,राकेश सिंह ,कुमुदिनी आदि उपस्थित रहे l
गौरतबल है कि डॉ.शर्मा विगत एक दशक से राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण को कलात्मक जरिए से आम जन को जागरूक कर रहे हैं ,प्रदेश भर में कई आर्ट रेसीडेंसी का आयोजन कर चुके हैं l