पंचकर्म चिकित्सा शिविर में रोगियों को मिल रही राहत, आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा विश्वास

उदयपुर,। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय में आयोजित 40वें निःशुल्क पंचदिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
शिविर प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि इस पंचकर्म चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक पंचकर्म विधियों से कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या एवं अन्य जटिल एवं जीर्ण रोगों का उपचार किया जा रहा है। शिविर में आने वाले कई व्यक्तियों ने उपचार के बाद राहत महसूस करते हुए आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति विष्वास जताया। औदिच्य ने बताया कि इस पंचकर्म षिविर के तहत 28 मार्च को आयोजित विषेष षिविर में विषेषज्ञ डॉ. वीरेंद्र सिंह हाडा द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा की अत्यंत प्रभावी अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम सेसायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एड़ी का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन, घुटनों का दर्द जैसी समस्याओं का उपचार किया जाएगा।