समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उत्थान ही अंत्योदय की मूल भावना - विधायक मीणा

उदयपुर, । प्रदेश में इन दिनों राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में साप्ताहिक महोत्सव के तहत हो रहे आयोजनों की उमंग और उल्लास का माहौल है। इन आयोजनों के जरिए विभिन्न वर्गों को सरकार की योजनाओं के माध्यम से सौगातें दी जा रही हैं। इसी के तहत गुरुवार को टाउन हॉल स्थित सुखाड़िया रंगमंच में अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह को बतौर अतिथि सम्बोधित करते हुए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का उत्थान ही अंत्योदय की मूल भावना है। स्वामित्व योजना के माध्यम से समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्य धारा से जुड़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने आमजन से सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आह्वान करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाएं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में भरतपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलेक्टर नमित मेहता, जिला परिषद् सीईओ रिया डाबी, वाटरशेड एसई अतुल जैन, पूर्व उपमहापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी भंवर सिंह पंवार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी - कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लाभार्थी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
लाभार्थियों ने जताया सरकार का आभार
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉक के 200 लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत पट्टे वितरित किये गए। इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर योजना के तहत लाभार्थियों को पट्टों का वितरण हुआ। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत श्रीमती भगवती देवी एवं मोहनी मीणा को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा, संयुक्त सहायता योजनान्तर्गत स्मार्ट कैन वितरण के तहत प्रज्ञा चक्षु अंध विद्यालय के कई विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसमें लक्ष्मण रावत, विनय सेन, दिलीप गमेती, भारत कुमार सेवक, एवं मोहम्मद फैजान शामिल रहे। सभी लाभार्थियों ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।