व्यास को मिला राजस्थान दक्षिण प्रांत के प्रांतीय महासचिव का दायित्व
By : vijay
Update: 2025-03-27 12:35 GMT

उदयपुर, । भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रांत में वर्तमान जिला अध्यक्ष उदयपुर प्रशांत व्यास को केंद्रीय कार्यकारी के अनुसार राजस्थान दक्षिण प्रांत का प्रांतीय महासचिव बनाया गया है। व्यास मूलतः भारत विकास परिषद मेवाड़ उदयपुर शाखा से संबंधित है और सन 2018 से नामांकित सचिव फिर चयनित सचिव एवं 2 साल अध्यक्ष रहने के बाद उन्हें जिला अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया था. व्यास के साथ मयंक दोषी सागवाड़ा से प्रांतीय अध्यक्ष बने हैं एवं निंबाहेड़ा से डॉ. चेचनी को कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।