भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस महानिरीक्षक रेंज अजमेर लता मनोजकुमार ने कहा कि पुलिस, महिला अत्याचार व संपत्ति संबंधि अपराधों को गंभीरता से लें और त्वरित कार्रवाई करें।
आईजी ने यह निर्देश बुधवार को शाहपुरा में आयोजित अपराध गोष्ठी में जिले के पुलिस अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिले की कानून व्यवस्था की जानकारी के साथ ही आगामी त्योंहारों व उत्सवों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आईजी ने जिले के थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया ट्रेंड्स (जातिगत वैमनष्यता/ धार्मिक कट्टवाद / आपराधिक गतिविधियो ) पर सतत् निगरानी के लिए निर्देशित किया। उन्होंने 1 जुलाई 2024 को लागू हो रहे नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम की क्रियान्वित पर एवं आमजन में नय कानून के प्रचार प्रसार व जागरूकता पर चर्चा की। साथ ही ग्राम रक्षक, सीएलजी सदस्य एवं पुलिस मित्रों की सामुदायिक पुलिसिंग से संबंधित कार्यक्रम/अभियानों में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पहले आईजी के शाहपुरा पहुंचने पर पुलिस गार्ड ने सलामी दी। अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कावंत, डीएसपी रमेश चन्द तिवाडी, डीएसपी जहाजपुर अजीत सिंह, डीएसपी कोटड़ी प्रमोद के साथ ही जिलें के सभी थाना अधिकारी उपस्थित रहे।