भामाशाह गोरा ने वृक्षारोपण कर विद्यालय में वाटर कूलर किया भेंट

शाहपुरा (भेरू लाल लक्षकार)। भामाशाह राम कुंवार गोरा के द्वारा विद्यालय में वाटर कूलर भेंट राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तहनाल गेट शाहपुरा में छात्र-छात्राओं के लिए बच्चखेड़ा निवासी राम कुवार गोरा द्वारा वाटर कूलर भेंट किया गया l इस अवसर पर भामाशाह गोरा ने अपने हाथों से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को केले वितरण किये l गोरा द्वारा पूरे श्रावण मास में प्रतिदिन अलग-अलग विद्यालयों में वर्षों से फलों का वितरण किया जाता है तथा पूरे वर्ष भर अमावस्या एवं पूर्णिमा के अवसर पर भी अलग-अलग विद्यालयों में फलों का वितरण किया जाता है, आपने अनेक विद्यालयों में अपनी तरफ से वाटर कूलर और शिक्षण सामग्री भेंट की है, गोरा के कर कमलों से विद्यालय में पाम का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया l इस अवसर पर प्राचार्य सुमन कुमारी एवं विद्यालय परिवार के सदस्य सुनील सुखवाल, सूर्य प्रकाश शर्मा, महेश कुमार व्यास, हंसा हाडा, गुलाबचंद रेगर, शकुंतला मीणा ,प्रतिभा सोलंकी ,चंद्रकला टांक ,अनीता व्यास,प्रेम मीणा एवं छात्राएं उपस्थित थे I विद्यालय परिवार द्वारा रामकुवार गोरा एवम् उनके पुत्र भंवरलाल गोरा का अभिनंदन एवं स्वागत किया गया और प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया l