बसंत पंचमी पर तस्वारिया बांसा विद्यालय में मां शारदे की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ आयोजन

Update: 2026-01-23 13:26 GMT

 फूलियाकलां राजेशशर्मा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया बांसा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर वीर तेजा फोर्स के तत्वावधान में मां शारदे के प्राकट्य दिवस पर मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, विद्यार्थी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक सूरजकरण जाट ने की, जबकि मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सणगारी के प्रशासक भागचंद चाड़ा रहे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में घीसा लाल नागा, शिवजी राम टेलर, रतनलाल वैष्णव, शंकर लाल बडतेला, लादू लाल सेवदा, घनश्याम सेन, मगना लाल बैरवा, रमेश, भोपा रामेश्वर भील, भागचंद जाट, शंकरलाल जाट, राम सिंह, कालूराम जाट, लेखराज जाट, सुरेश और बन्ना लाल सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान वीर तेजा फोर्स कमेटी के सदस्य, विद्यालय स्टाफ, छात्र छात्राएं और ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। सभी ने शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अंत में प्रधानाचार्य रामधन तेली ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों, आयोजकों और ग्रामीणों का आभार प्रकट करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Similar News