किसानों को नीम एवं अमरूद के 1400 पौधे निःशुल्क वितरित किए

By :  vijay
Update: 2025-07-15 13:07 GMT
किसानों को नीम एवं अमरूद के 1400 पौधे निःशुल्क वितरित किए
  • whatsapp icon

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 उपलक्ष पर किसान सम्मेलन के तहत इफको भीलवाड़ा द्वारा ईटमारिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में कृषि सम्मेलन व वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को नीम एवं अमरूद के 1400 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए व इफको क्षेत्रीय अधिकारी लाला राम चौधरी ने वृक्षारोपण का पर्यावरण संरक्षण में महत्व के बारे मे सभी प्रतिभागियों को बताया गया व नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फसल के बीजों को 5 मिली प्रति किलोग्राम बीज की दर से नैनो डीएपी से उपचारित करे एवं जब फसल 30 से 35 दिन की हो जाए तो नैनो डीएपी 4 मल प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें इस प्रक्रिया में 50% दानेदार डीएपी की बचत हो जाती है साथ ही नैनो यूरिया 4 मिली प्रति लीटर पानी में घोलकर जब फसल 30 से 35 दिन की हो जाए उसे समय नैनो यूरिया और नैनो डीएपी एक साथ मिलाकर छिड़काव करें। नैनो उत्पादों के साथ खरपतवार नाशक और अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। इस प्रकार किसान भाई नैनो उर्वरकों का प्रयोग कर दानेदार खाद की मात्रा को आधा कर सकते हैं जिससे कि मृदा,जल और वायु को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है क्योंकि दानेदार खाद की 30- 40% मात्रा ही पौधों द्वारा उपयोग में लाई जाती है बाकी शेष मात्रा मृदा,जल और वायु को प्रदूषित करती है जबकि नैनो उर्वरक 90 से 95% तक पौधे द्वारा उपयोग में लाई जाती है जिससे प्रदूषण के नहीं के बराबर होता है। अत किसान भाई अपनी फसल पर नैनो उर्वरकों का प्रयोग अवश्य करें l श्री विनोद कुमार जैन साहब द्वारा कृषि विभाग की जानकारी देते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा प्रत्येक किसान को अपने खेत की मेढ़ पर 10 पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर कृषि विस्तार भीलवाड़ा संयुक्त निदेशक दो डॉ:विनोद कुमार जैन,उप क्षेत्रीय प्रबंधक इफको भीलवाड़ा लालाराम चौधरी, कृषि अधिकारी रमेश जी चौधरी कृषि विभाग भीलवाड़ा,किसान नेता राजू गाडरी, रामनिवास नेहरा क्षेत्रीय अधिकारी आईएफएससी उदयपुर, लाली देवी गाडरी अध्यक्ष ग्राम सेवा सहकारी समिति प्रशासक राधा गाडरी,ग्राम विकास अधिकारी शंकर मीणा, सहायक सचिव देबी लाल बैरवा,उपाध्यक्ष दिनेश कुमार लढा,जमना लाल रेंगर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कवीता मीणा, ईश्वर चंद्र प्रजापत एसएफए इफको मांडल, प्रदीप चौधरी एमडीई शाहपुरा, इटमारिया जी एस एस व्यवस्थापक रामप्रसाद बलाई, सहायक व्यवस्थापक नसीर मोहम्मद, सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे l

Tags:    

Similar News