बालाजी गौवंश हेल्पलाइन की वार्षिक बैठक संपन्न

शाहपुरा के प्रसिद्ध खानियां के बालाजी मंदिर प्रांगण में बालाजी गौवंश हेल्पलाइन की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में शाहपुरा, भीलवाड़ा, केकड़ी और अजमेर जिले के बालाजी गौवंश हेल्पलाइन टीम के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
गौवंशों के हितार्थ चर्चा
बैठक में गौवंशों के हितार्थ किए जाने वाले कार्यों के संबंध में चर्चा हुई और गौ सेवा के संबंध में आने वाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श हुआ। कार्यकर्ताओं ने अपने अनुभव साझा किए और गौवंशों की सेवा में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
बेहतरीन सेवा सम्मान
टीम द्वारा गोसेवा में बेहतरीन योगदान देने वाले गौसेवकों का दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सममान किया गया।
भोजन प्रसादी का कार्यक्रम
कार्यक्रम के पश्चात भोजन प्रसादी का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे के साथ मिलकर गौवंशों की सेवा में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में शाहपुरा, भीलवाड़ा,केकड़ी ,भिनाय , मांडलगढ़ , कादेड़ा, सदारा, देवपुरी, राज्याश आदी जगहों की टीमों ने भाग लिया ।