भोजपुर में रामदेवजी महाराज का झंडा चढ़ाया

Update: 2024-09-05 13:59 GMT
  • whatsapp icon

कोटड़ी। भोजपुर गांव में बलाई समाज द्वारा बाबा रामदेवजी महाराज की शोभा यात्रा निकाली गई। अच्छी वर्षा की कामना के लिए बाबा रामदेवजी महाराज का हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी झंडा चढ़ाया गया। पुजारी नारायण बलाई और नवयुवक मंडल रामेश्वर लाल, देवीलाल भोजराज, भगवान लाल, शंभू, शिवराज, कमलेश, शोभा लाल एवम् समस्त बलाई समाज लोग उपस्थिति थे। 

Similar News