रामेश्वर बने अध्यक्ष

Update: 2025-07-20 09:35 GMT

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार |कहार समाज द्वारा अपने समाज के रीति रिवाजो एवं सामाजिक फैसलों को लेकर सात गांव चौकी की सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सात गांव जिनमें बनेड़ा,ढ़िकोला,रामपुरा खेड़ा, कल्याणपुरा (सुरली), कनेछन कला, सांखलिया, मुशी के पंच -पटेल व पंचो ने भाग लिया, आपसी विचार विमर्श के बाद समस्त पंचों ने रामेश्वर कहार,बगरवार शाहपुरा को निर्विरोध अध्यक्ष एवं

ढ़िकोला राजू कोटिया सह अध्यक्ष बनाया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष रामेश्वर लाल बगरवार ने समाजजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि में समाज के हित के लिए रात दिन तैयार रहूंगा, सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासशील योजनाओ केसमाज में सफल क्रियान्वयन के लिए तत्पर रहूंगा तथा समाज को शिक्षा के माध्यम से नव युवकों को साथ लेकर ऊपर उठाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी। तत्पश्चात कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिनमें उपाध्यक्ष बनेड़ा से प्यारचंद कहार,ढ़िकोला से युगल प्रसाद,भंवर कोटिया, मुशी से गोपाल पोरीवार, उदा बगरवार,रामपुरा खेड़ा से खाना बगरवार,

सुरली से छीतर कहार,

सांखलिया से मेवाराम कहार,कनेछन से नाना चौहान,भागचंद कहार तथा सचिव पद पर मिठू खजुरिया बनेड़ा,

सह सचिव सुरेश कहार बनेड़ा ,मंत्री लक्ष्मण पोरीवार(मुसी), बरदू खजुरिया ढ़िकोला को बनाया गया। तथा सभी को समाज उत्थान को लेकर शपथ दिलाई गई।

Tags:    

Similar News