शाहपुरा की तैराकी टीम अखिल भारतीय प्रतियोगिता के लिए रवाना

Update: 2025-11-10 09:37 GMT

शाहपुरा  आज विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर, शाहपुरा की तैराकी टीम अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता जो कि 14 नवम्बर से 16 नवम्बर 2025 तक बैंग्लौर (कर्नाटक) में आयोजित होगी में भाग लेंगे के लिए टीम प्रभारी राजेन्द्र कुमार मीणा व रामदयाल कुम्हार के नेतृत्व में रवाना हुई प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़ व विद्यालय खेलकूद प्रभारी अशोक कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामना देकर रवाना किया टीम में अभिषेक शर्मा, आशुतोष तलाया, अविका शर्मा, दया शंकर तलाया, गरिमा आचार्य, गौतम आचार्य, हर्षित आचार्य, हेमन्त मीणा, हिमांशु आचार्य, हिमांशु गौड़, हिमांशु शर्मा, महेंद्र बिश्नोई, माया खटीक, मोहित आचार्य, मुकेश सिंह, निकुंज गौड़, पंकज बोहरा, राधिका शर्मा, रेयान मोहम्मद, रिद्धम गौड़, संभ्रांत सिंह, शिवराज श्रृंगी, तनीषा आचार्य, उज्जवल आचार्य, विद्या कंवर, विकास जाट, विक्रम धाकड़ ये सभी खिलाड़ी अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे

Similar News