शिव भक्तों ने किया पंचकुंडेश्वर महादेव के दुग्धाभिषेक

फूलिया कला कस्बे धनेश्वर धाम में नारायण धाम आश्रम मे स्थितभगवान श्री पंच कुंडेश्वर महादेव के श्रावण माह के प्रथम सोमवार को संतो के सानिध्य मे शिव भक्तों ने के दुग्धाभिषेक किया! नारायण धामआश्रम के महंत शंकर दास महाराज ने बताया कि त्रिवेणी संगम धनेश्वर में स्थित श्री पंचकुंडेश्वर महादेव के क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवं खुशहाली की कामना को लेकर पंडित रमेश शास्त्री के सानिध्य में विधि विधान से भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया! इस मौके पर श्याम मोहन दास महाराज, समाजसेवी हीरालाल गोदारा, रामलाल गुर्जर, महाकाल मंडल अध्यक्ष शैतान माली ,बबलू शर्मा, महावीर माली,गणेश सोनी, प्रह्लाद माली, सुनील वैष्णव, सांवरा गोदारा,कालू शर्मा, संपत माली, सत्तू जांगिड़, देवराज माली, प्रेमराज कुम्हार, शैतान कीर,हेमराज कीरआदि शिव भक्त मौजूद थे!