शाहपुरा में मंसूरी समाज छात्रावास की मांग, छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में हो रही परेशानी
शाहपुरा में मंसूरी समाज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास न होने के कारण उच्च शिक्षा में अध्ययन करना चुनौतीपूर्ण हो गया है। वर्तमान महंगाई और शाहपुरा में मकान किराया लेने की कठिनाई के कारण छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन अपने घर से शहर आने-जाने में दुर्घटना का भी खतरा रहता है। इस वजह से कई प्रतिभावान छात्र गरीबी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते।
मंसूरी समाज की संस्था “अल पिंजारा मंसूरी सेवा समिति” साल 2009 से शाहपुरा में पंजीकृत है और इसकी ऑडिट भी नियमित होती रही है। पिछले 15 वर्षों से समिति ने शाहपुरा नगरपालिका अध्यक्ष, जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, संभागीय आयुक्त अजमेर, राज्य सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सैकड़ों पत्र भेजकर छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग की है।
राजकीय नियमों के अनुसार छात्रावास निर्माण के लिए भूमि आवंटन किया जाना आवश्यक है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसी संदर्भ में दिनांक 22 जनवरी 2026 को मंसूरी सेवा समिति शाहपुरा के सचिव मोहम्मद अली मंसूरी और मुबारक मंसूरी उपरेडा ने पुनः ज्ञापन प्रेषित कर छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटन की मांग की है।