बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा तो पिता-पुत्र ने अभियंता व तकनीशियन को दी धमकी, केस दर्ज

Update: 2025-07-17 15:02 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। 14 हजार से ज्यादा का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटने से नाराज होकर बिजली उपभोक्ता व उसके पिता ने बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता को जान से मारने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, निगम के तकनीशियन को भी धमकाया गया। इसे लेकर अभियंता ने बिजौलियां थाने में केस दर्ज करवाया गया है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, बिजौलियां के कनिष्ठ अभियंता ने हेमेंद्र नावर ने बिजौलियां के रितूराज पांडेय व उसके बेटे हिमांशु पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दी। अभियंता ने रिपोर्ट में बताया कि वर्तमान में कार्यालय मुख्य अभियेता (अजमेर जोन) के आदेश के तहत 16 से 18 जुलाई 25 तक निगम के विद्युत बिल की बकाया राशि की वसुली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आदेश की पालना में निगम के तकनीशियन राकेश बैरवा ने एक विद्युत कनेक्शन खातां सं. 0456/310 मैसर्स सांवरिया, श्रीमति दिव्या पाण्डेय पत्नी हिमांशु पाण्डेय के 14 हजार 485 रुपये बकाया होने से कनेक्शन काट दिया गया था । इसके बाद कनेक्शन मालिक हिमांशु पाण्डेय द्वारा 7.18 बजे तकनीशियन राकेश बैरवा को फोन कर कनेक्शन पुन: जोडऩे के लिए धमकाया गया। इस पर राकेश ने बिल राशि व आरसी फीस जमा होने पर ही कनेक्शन जोडऩे की बात कही। इसके बाद 7.24 बजे हिमांशु ने परिवादी कनिष्ठ अभियंता नावर को फोन करके कहा कि मेरा कनेक्शन काटने की तेरी हिम्मत कैसे हो गई। मैं, तुझे अवैध केस में फंसा दूंगा। उसने बिजौलियां में काम नहीं करने देने की भी धमकी दी। फोन कटने के बाद 07.33 बजे हिमांशु के पिता रितुराज पांडेय का फोन आया । परिवादी नावर के फोन उठाते ही रितुराज ने गाली देना शुरु कर दिया। हाथ-पैर तोडक़र जान से मारने की धमकी भी दी। फोन काट दिया। इस घटना से अभियंता व ऑफिस स्टॉफ डरा हुआ है और कोई राजकार्य नहीं कर पा रहा है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Similar News