हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर व खतरनाक प्रवृत्ति के नौ आरोपितों के प्रकरण केस ऑफिसर स्कीम में लिये

Update: 2025-07-19 14:24 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा पुलिस ने हार्डकौर, हिस्ट्रीशीटर व खतरनाक प्रवृत्ति के आरोपितों को त्वरित सजा दिलाने के लिए उनके खिलाफ विचाराधीन प्रकरणों को केस ऑफिसर स्कीम में शामिल किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने भीलवाड़ा के ऐसे हार्डकोर, हिस्ट्रीशीटर, खतरनाक प्रवृति के अपराधी, जो अपराध करने के आदी हैं, जो अपराध करके समाज मे भय व्याप्त करने का प्रयास करते हैं, उन्हें त्वरित सजा दिलाने के लिए उनके खिलाफ न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों में उचित कार्रवाई करने के लिए जिला कार्य प्रणाली शाखा को उचित कार्यवाही के आदेश दिये। इसके तहत ऐसे नौ आरोपितों के खिलाफ न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों को चिन्हित कर केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है। साथ ही पुलिस विभाग ने इन प्रकरणों में केस ऑफिस भी नियुक्त किये हैं, जो प्रकरण में सुनवाई के दिन न्यायालय में उपस्थित रहकर अभियोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित करेंगे और प्रकरण के सभी गवाहों के नीयत तारीख पेशी पर बयान दर्ज करवायेंगे।

इन आरोपितों के केस लिये गये स्कीम में

लेबर कॉलोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ टेनिया पुत्र भंवरलाल, रूपाहेली खुर्द हाल बापूनगर निवासी मुरली उर्फ राहुल पुत्र भागीरथ कुमावत,हरिपुरा निवासी जगदीश पुत्र जगन्नाथ कुमावत, पांसल निवासी मनीष पुत्र महादेव जाट, नागा का बाडिय़ा निवासी पूरण पुत्र लादूलाल गुर्जर, मुंडला, मंदसौर हाल रेह निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र बंशीलाल गुर्जर, कावांखेड़ा, कच्चीबस्ती निवासी सिकन्दर उर्फ लॉटरी पुत्र मोहम्मद आजाद रंगरेज, सुभाषनगर निवासी कमलेश पिता मदनलाल खाती व जीपिया निवासी गोपाल पुत्र काना गुर्जर। 

Similar News