कुएं में गिरा पैंथर, घंटों की मशक्कत के बाद निकाला शव

Update: 2025-11-02 03:26 GMT



भीलवाड़ा (कैलाश शर्मा)। जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के आमली गांव के छोटा खेड़ा में देर रात एक पैंथर का शव कुएं से बाहर निकाला गया। बताया गया कि रोशनलाल जाट के खेत के कुएं में पैंथर गिर गया था।

भीलवाड़ा हलचल में खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से टीम ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पैंथर के शव को कुएं से बाहर निकाला। बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए गंगापुर ले जाया गया।


Similar News