केबल चोरी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार, चार थाना क्षेत्र में दे चुके वारदातों को अंजाम
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़।पुलिस थाना बनेड़ा ने थाना क्षेत्र के मानपुरा, महुआखुर्द और बरण गांवों में कुओं व ट्यूबवेलों से केबल चोरी करने वाले तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने जिले के अन्य थाना क्षेत्रों मांडल, रायला और सदर में भी चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है।
मानपुरा में हुई वारदात
30 अक्टूबर 2025 को गुर्जरों की बस्ती मानपुरा निवासी परिवादी जगदीश गुर्जर ने थाने पर रिपोर्ट दी कि उसके खेत में स्थित कुएं व ट्यूबवेल से चोरों ने करीब 400 फीट केबल चोरी कर ली। इसी प्रकार थाना क्षेत्र के अन्य गांवों महुआखुर्द और बरण से भी समान प्रकार की चोरी की रिपोर्टें प्राप्त हुईं।इस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
ऐसे पहुंची पुलिस चोरों तक
गठित टीम ने घटनास्थलों का निरीक्षण किया, सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तथा तकनीकी व परंपरागत पुलिसिंग के माध्यम से संदिग्धों की तलाश की। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर तीन आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने न केवल बनेड़ा थाना क्षेत्र बल्कि सदर, मांडल व रायला थाना क्षेत्रों में भी केबल चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया।
इनकी हुई गिरफ्तारी
राधेश्याम 20 पुत्र गणपत भील, शिवराज 25 पुत्र गणपत भील और सुरेश 28 पुत्र शंकर भील निवासी महुआखुर्द।
इस पुलिस टीम ने किया खुलासा
थाना अधिकारी मुलचंद वर्मा,सहायक उप निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, मुकेश सेवदा, आसूचना अधिकारी का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों ने ये वारदातें कबुल की
0 15–20 दिन पूर्व बरण, जीमलिया, कांवलिया, धूलखेड़ा, ढेढ़बा क्षेत्र में
0 1 माह पूर्व कोटा बायपास, बासा का खेड़ा, श्रीजी सिटी, कवलियास क्षेत्र में
0 करीब10–20 दिन पूर्व मालीखेड़ा, मानपुरा सरहद, बनेड़ा क्षेत्र में
0 2–3 माह पूर्व महुआखुर्द, आमली, कंकोलिया क्षेत्र में चोरी की।
पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में हुई इसी प्रकार की वारदातों का खुलासा किया जा सके।
