पुलिस की बाड़े पर दबिश, 12 हजार 200 लीटर डीजल जब्त

By :  prem kumar
Update: 2025-03-26 19:17 GMT
पुलिस की बाड़े पर दबिश, 12 हजार 200 लीटर डीजल जब्त
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने बुधवार को एक बाड़े पर छापा मारकर 12 हजार 200 लीटर मिलावटी तेल व एक इलेक्ट्रीक मोटर जब्त की है। तेल की जांच रसद विभाग कर रहा है।

मांडलगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान किशन जी की खेड़ा गांव में विजेंद्र पाल सिंह पुत्र नंदसिंह शक्तावत के बाड़े में 61 ड्रम मिले जिनमें 12 हजार 200 लीटर मिलावटी तेल भरा हुआ मिला। इसके अलावा ड्र्र्रमों से तेल निकालने के लिए काम में ली जा रही एक इलेक्ट्रीक मोटर भी मौके पर मिली, जिसे भी पुलिस ने इन ड्रमों में भरे तेल सहित कब्जे में ले लिया। तेल की जांच के लिए रसद विभाग को सूचना दी गई है। रसद टीम अब तेल की जांच कर रही है। उधर, इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार करने वालों में खलबली मची हुई है।

Similar News