एचबीएस गैंग के मुखिया गोपाल गुर्जर, चार यूट्यूबर व दो सिंगर सहित 27 नामजद लोगों पर एफआईआर, बिना अनुमति कार्यक्रम करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने का लगा आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल थाने के हिस्ट्रीशीटर और एचबीएस गैंग के मुखिया गोपाल गुर्जर के साथ ही दो सिंगर, चार यूट्यूबर सहित 27 नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। पुर थाने में थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया की रिपोर्ट पर दर्ज इस एफआईआर में उक्त लोगों पर देर रात तक बिना स्वीकृति के सार्वजनिक आयोजन कर रात 10 बजे के बाद बाद तक तेज आवाज में डीजे बजाने, लोक सेवक के दिशा निर्देशों का पालन नहीं करने, लोक सेवक व पुलिस जाप्ता को राजकार्य करने से रोकने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप लगाये गये हैं।
पुर थाना प्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि 17 जुलाई को आसूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने सूचना दी कि माण्डल थाने का हिस्ट्रीशीटर औरं एच.बी.एस. गैंग का मुखिया जिपियाखेड़ी निवासी गोपाल लाल पुत्र कानाराम गुर्जर द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में एनएच्र 48 पर स्थित सार्वजनिक स्थल पालना देवनारायण मन्दिर के परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गोपाललाल गुर्जर द्वारा आमजन की आड में विभिन्न जिलो से अपनी गैंग के सदस्यो, संदिग्ध गतिविधियो में संलिप्त व आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को आमंत्रित किया है।
चूंकि गैंग के सदस्यो द्वारा पूर्व में भी एकत्रित होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है जिनमें से कुछ आपराधिक मुकदमे में जिले के विभिन्न थानो में अभी भी वांछित है। जिसकी अपराधो की रोकथाम के लिए सतर्कता व निगरानी रखने के लिए एसएचओ कसोटिया पुलिस जाब्ते के साथ पालना देवनारायण मन्दिर पहुंची। थाने के बाकी जाब्ते को भी वहां बुलवा लिया गया। मन्दिर के सामने हाईवे पर करीब 700-800 लोगो की भीड एवं मन्दिर परिसर में 10-12 हजार लोगो को भीड इक_ा थी, जहां तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। आयोजन में शामिल होने वाले लोगो ने एनएच 48 पर बेतरतिब तरिके से वाहनो को खड़ा किया हुआ था, जिससे दुर्घटना एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित होने की आशंका थी। आयोजनकर्ताओ के बारे में जानकारी ली तो यह कार्यक्रम हिस्ट्रीशीटर व एच.बी.एस. गैंग के मुखिया गोपाल लाल गुर्जर के जन्मदिन पर गोपाल लाल पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जिपियाखेडी, छोटू बगडावत , नारू लाल बंजारा , सत्यनारायण उर्फ सत्तू बजाड , सुरेश उर्फ सूर्या गुर्जर द्वारा किया जा रहा था। सार्वजनिक स्थल पर इस प्रकार भीडभाड वाले कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए् सक्षम अधिकारी की स्वीकृति लेने के बारे में पूछने पर किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं होना बताया। ऐसे में उन्हें उक्त कार्यक्रम नहीं करने के लिए हिदायत दी गई तो भीड में उपस्थित गोपाल लाल गुर्जर , छोटू बगडावत पुत्र शंकर बगडावत जिपियाखेडी, नारू लाल पुत्र दुर्गालाल बंजारा कृषि मण्डी के सामने भीलवाडा, सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र बद्रीलाल बजाड निवासी बजाडो का खेडा रायला, सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर विजयनगर, गोविन्द गुर्जर जवाहरनगर भीलवाडा, हरफूल गाडरी सुरास, देबराज गुर्जर ठगो का खेडा, हंसराज अठारिया पुर, पवन साहू यूट्यूबर, सुखदेव गुर्जर बर ब्यावर, सिंगर माया गुर्जर, सिंगर राजू रावल, योगेश गुरू यूट्यूबर, मुकेश गुर्जर जिपियाखेडी, कमलेश सुवालका निवासी आवरीमाता, महावीर तेली आरजिया, पारस गुर्जर जालमपुरा, शैतान भडाना करमडारा, फकरूद्दीन पुत्र शब्बीर खान भदालीखेडा, राजू खटाना देवसेना अध्यक्ष देवगढ़ , मोनू वैष्णव करेडा हाल 200 फिट रोड, नियाज मोहम्मद धूलखेडा, श्रीलाल गुर्जर गुवारडी, नारायण भदाला जाट अगरपुरा, रतन राव सिंहाना, प्रेमशंकर जाट यूट्यूबर द्वारा बिना स्वीकृति के आयोजित कार्यक्रम को रोकने से मना कर दिया और ज्यादा तेज आवाज में डीजे बजाते हुए हो हल्ला और नारेबाजी करने लगे। साथ ही यह कहने लगे कि हम तो ऐसे ही पूरी रात डीजे बजाएंगे तथा बाहन भी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी बेतरतीब तरीके से लगाए रखेंगे और आपने ज्यादा कुछ किया तो भीड आप से नहीं संभलेगी और भीड रोड पर आ जायेगी। यह कहते हुए पुलिस जाप्ते से बहस करने लगे। डीजे संचालक राजेन्द्र प्रजापत मोतीबोर का खेड़ा को तेज आवाज में डीजे बजाने से मना किया, मगर डीजे संचालक नहीं माना ।
उच्चाधिकारियों को थाना अधिकारी ने स्थिति से अवगत करवाया। इसके बाद वृताधिकारी सदर व माण्डल, थानाधिकारी प्रतापनगर, हमीरगढ, माण्डल, बागौर और पुलिस लाइन का जाब्ता मौके पर पहुंचा। इसके बाद अधिकारियों व जाब्ते ने आयोजनकर्ताओ को बिना स्वीकृति के देर रात्री तक सार्वजनिक स्थान पर किये जा रहे आयोजन को रोकने, तेज आवाज में बजाये जा रहे डीजे को बन्द कराने एवं एनएच 48 पर खडे वाहनो को हटाने बाबत् समझाईश की गई मगर आयोजनकर्ताओं द्वारा लोक सेवक की आज्ञा को मानने से मना कर दिया। तेज आवाज में बज रहे डीजे को बन्द कराने का प्रयास किया तो आयोजनकर्ताओ ने पुलिस जाप्ता को राजकार्य सम्पादन नहीं करने दिया । थाना प्रभारी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने देर रात्री तक बिना स्वीकृति के सार्वजनिक आयोजन कर रात दस बजे के बाद तक तेज आवाज में डीजे बजाना, लोक सेवक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन नहीं करना, लोक सेवक व पुलिस जाप्ता को राजकार्य निस्पादन करने से रोकना व राजकार्य निस्पादन में बाधा उत्पन्न करना अपराध धारा 189 (2), 189 (3), 132,223 (क्च) बीएनएस व 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
इन 27 लोगों को किया नामजद
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस जाप्ते ने आयोजनकर्ताओ की पहचान की । कार्यक्रम आयोजनकर्ता गोपाल लाल पुत्र कानाराम गुर्जर निवासी जिपियाखेडी, छोटू बगडावत पुत्र शंकर बगडावत जिपियाखेडी, नारू लाल पुत्र दुर्गालाल बंजारा कृषि मण्डी के सामने भीलवाडा, सत्यनारायण उर्फ सत्तू पुत्र बद्रीलाल बजाड निवासी बजाडो का खेडा रायला, सुरेश उर्फ सुर्या गुर्जर पुत्र घनश्याम गुर्जर विजयनगर, गोविन्द गुर्जर जवाहरनगर भीलवाडा, हरफूल गाडरी सुरास, देवराज गुर्जर ठगो का खेडा, हंसराज अठारिया पुर, पवन साहू यूट्यूबर, सुखदेव गुर्जर बर व्यावर, सिंगर माया गुर्जर, सिंगर राजू रावल, योगेश गुरू यूट्यूबर, मुकेश गुर्जर जिपियाखेडी, कमलेश सुवालका आवरी माता, महावीर तेली आरजिया, पारस गुर्जर जालमपुरा, शैतान भडाना करमड़ास, फखरुद्दीन पुत्र शब्बीर भदालीखेड़ा , राजू खटाना देवसेना अध्यक्ष देवगढ, मोनू वैष्णव करेडा हाल 200 फिट रोड, नियाज मोहम्मद धूलखेडा, श्रीलाल गुर्जर गुवारडी, नारायण भदाला जाट अगरपुरा, रतन राव सिंहाना, प्रेमशंकर जाट यूट्यूबर को एफआईआर में नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि बाकी लोगों को पुलिस द्वारा की गई वीडियोग्राफी को देखकर पहचान की जा रही है।
