पूर्व बॉस की पत्नी से मांगी 40 लाख की फिरौती, दिल्ली पुलिस ने पूर्व कर्मचारी को किया गिरफ्तार

Update: 2025-11-01 10:10 GMT

 नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक युवक ने अपने पूर्व बॉस की पत्नी से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी लगातार अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर बदलकर पीड़ित परिवार को धमकियां दे रहा था। पहाड़गंज थाना पुलिस ने साइबर जांच के आधार पर 32 वर्षीय आरोपी रमजान अली हाशमी, निवासी छतरपुर, को गिरफ्तार किया है।

 अंतरराष्ट्रीय नंबर से आया धमकी भरा कॉल 

पीड़ित मनोज कुमार कश्यप, निवासी मोतिया खान (पहाड़गंज), ने बताया कि 10 अक्टूबर से उन्हें और उनकी पत्नी को अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबरों से कॉल और धमकी भरे संदेश मिल रहे थे। आरोपी ने पहले उनकी पत्नी को कॉल कर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी और निजी जानकारी उजागर करने की धमकी दी।

 तकनीकी जांच से मिला सुराग 

पुलिस ने धमकी भरे कॉल्स के आईपी एड्रेस और कॉल डाटा का तकनीकी विश्लेषण किया। जांच में पता चला कि कॉल्स दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके से किए जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी रमजान अली हाशमी को गिरफ्तार कर लिया।

 कर्ज और खर्च ने बनाया अपराधी 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले मनोज कश्यप की नारायणा स्थित फैक्ट्री में काम कर चुका है। उसे उनके परिवार से जुड़ी निजी जानकारी थी, जिसका इस्तेमाल उसने वसूली की योजना बनाने में किया। रमजान ने बताया कि वह निजी कर्ज में डूबा था और शादी के खर्च पूरे करने के लिए उसने यह अपराध किया।

 लैपटॉप और मोबाइल बरामद 

पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है, जिनसे फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल और संदेश भेजे गए थे। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वलसन ने बताया कि आरोपी ने अपने पूर्व बॉस की निजी जानकारी का दुरुपयोग कर अपराध को अंजाम दिया, लेकिन तकनीकी ट्रैकिंग से उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया गया। 

Similar News