प्रदेश के 563 पुलिस निरीक्षकों की लिस्ट जारी, भीलवाड़ा के चार निरीक्षकों की रेंज बदली
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस मुख्यालय जयपुर ने शनिवार को नव पदोन्नत 563 पुलिस निरीक्षकों की लिस्ट जारी की है। इस सूची में भीलवाड़ा में तैनात चार पुलिस निरीक्षकों की रेंज बदली गई है।
बीजू जॉर्ज जोसफ ने जारी की लिस्ट
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) बीजू जॉर्ज जोसफ द्वारा जारी इस सूची में भीलवाड़ा के निरीक्षकों में लोकपाल सिंह का तबादला अजमेर से उदयपुर रेंज में किया गया है। वहीं, निरीक्षक माया बैरवा और सुरेंद्र गोदारा को कोटा रेंज तथा श्रद्धा पचौरी को भरतपुर रेंज में स्थानांतरित किया गया है।