IPL 2025 केकेआर को सात विकेट से हराया: विराट और सॉल्ट की साझेदारी से आरसीबी ने जीता पहला मैच
By : भारत हलचल
Update: 2025-03-22 13:20 GMT
2025-03-22 13:22 GMT
शाहरुख ने किया कोहली और रिंकू का स्वागत
ओपनिंग सेरेमनी के परफॉर्मेंस पूरे होने के बाद शाहरुख खान फिर से लौट आए हैं और उन्होंने सबसे पहले विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया है, जो लगातार 18 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.इसके अलावा शाहरुख ने रिंकू को भी स्टेज पर बुलाया है और उनसे बात कर रहे
2025-03-22 13:22 GMT
करण औजला ने झूमने पर किया मजबूर
पॉप गायक करण औजला ने पूरे ईडन गार्डन को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया, मेरे यार दी गद्दी दे नाल दी और हुसन तेरा तौबा तौबा समेत कई फेमस गानों पर परफॉर्म किया।