नाबालिग से रेप की कोशिश, भाई को पीटा, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो घर पर बोला धावा, जिंदा जलाने की दी धमकी, अब एसपी से लगाई गुहार

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में रोकने के बाद उसके साथ अश्लील हरकते कर न केवल रेप की कोशिश की, बल्कि हल्ला सुनकर बचाव करने आये भाई को भी पीट दिया। पीडि़त पक्ष ने बीगोद थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपित पक्ष ने पीडि़त पक्ष के घर पर धावा बोलकर परिवार से मारपीट कर दी। बुधवार को पीडि़त छात्रा व उसकी मां ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार की।
बीगोद थाना सर्किल के एक गांव की 28 वर्षीय महिला ने बेटी सहित पुलिस अधीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट दी, जिसमें महिला ने बताया कि 25 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे उसकी 14 साल की बेटी स्कूल जा रही थी। इस दौरान सुमित कंजर नामक युवक ने छात्रा को आड़े फिर रोका और छात्रा से अश्लील हरकतें कर उसके साथ खोट ा काम करने का प्रयास किया। हल्ला सुनकर छात्रा का भाई मौके पर पहुंचा और छात्रा का बचाव किया। आरोप है कि सुमित ने छात्रा के भाई के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। महिला ने शिकायत में बताया कि उसने बीगोद थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शाम पांच बजे बाबूडिय़ा, पिंकू, सुमित सहित अन्य आरोपित षडयंत्र रचकर हाथों में धारदार हथियार कुल्हाडी,
सरिये, लाठियां व पेट्रोल की पीपी लेकर परिवादिया के घर मं े घुस आये और परिवादिया, उसकी बेटी, देवरानी, सास, आदि के साथ मारपीट की। सुमित ने परिवादिया के सिर में सरिये से हमला किया, जिससे आंख के पास चोट आई। बाबूडिय़ा ने अभद्रता की। हल्ला करने पर ये आरोपित वहां से भाग गये और धमकी देकर गये कि तुम लोगो को मकान सहित जला कर जान से खत्म कर देंगे, तुम लोग इस गांव को छोड कर चले जाओ, नही तो अन्जाम अच्छा नहीं होगा। परिवादिया ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्रवाई कर आरोपितों की गिरफ्तारी व हथियार बरामद करने की मांग की।