डीएसटी व पुलिस की बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 4 जेसीबी जब्त

Update: 2025-07-19 14:51 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक बार फिर बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी के तहत आज डीएसटी ने कारोई पुलिस के साथ बनास नदी में दबिश देकर 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली व 4 जेसीबी जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार, कारोई थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने शनिवार को कारोई थाने के दूडिया गांव क्षेत्र स्थित बनास नदी में दबिश दी। जहां बजरी भरी 16 ट्रैक्टर-ट्रॉली व बजरी खनन में काम ली जा रही चार जेसीबी मिली। टीम ने उक्त सभी वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं इस कारोबार से जुड़े कुछ लोग मौके से भाग छूटे। उधर, इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय बजरी माफियाओं में खलबली मची है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में कारोई पुलिस के साथ डीएसटी प्रभारी कालूराम, बनवारीलाल, पवन, राकेश, घीसूलाल व कन्हैयालाल शामिल थे।

इन इलाकों में धड़ल्ले से हो रहा बजरी दोहन

सूत्रों का कहना है कि बजरी माफिया जिले के काछोला, बड़लिया, बीगोद, पारोली, शक्करगढ़, जहाजपुर, मंगरोप व हमीरगढ़ क्षेत्र में भी सक्रिय है और धड़ल्ले से बजरी दोहन हो रहा है, लेकिन इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है। कभी कभार खानापूर्ति के रूप में एकाध वाहन जब्त कर लिये जाते हैं।


Similar News