पुलिस ने पकड़ी एक लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी व देशी शराब, एक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। हनुमान नगर पुलिस ने कोटा रोड से एक लाख रुपये कीमत की अंग्रेजी व देशी शराब जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
हनुमान नगर पुलिस ने बताया कि 25 मार्च को विशेष टीम व डीएसटी ने केशव वेली स्कूल के पास कोटा रोड पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बैचने की सूचना मिलने पर दबिश दी। मौके पर मुकेश कुमार टांक मिला, जिसके कब्जे से पुलिस ने 5 पेटी घुंघरू देशी सादा मदिरा पव्वे, विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की सात और 6 पेटी बीयर सहित कुल 18 पेटी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने वार्ड नंबर एक हनुमाननगर निवासी मुकेश कुमार टांक 40 पुत्र फूलचन्द टांक को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया। इस कार्रवाई में हनुमान नगर थाने के एएसआई कैलाश चंद्र, डीएसटी टीम प्रभारी गिरधारी, कालूराम, कांस्टेबल प्रदीप, धर्मेंद्र, टीकमचंद, गोपाल, कन्हैयालाल, घीसूलाल व बनवारी लाल शामिल थे।