नेता और सफदे पॉश सहित आधा दर्जन वांछित आरोपितों पर एसपी ने घोषित किया ईनाम,जुआ-सट्टा मामले में पुलिस को है तलाश

Update: 2025-07-19 14:24 GMT

 

भीलवाड़ा बीएचएन। एक बड़े राजनेता के रिश्तेदार और राजनीति से जुड़े व जनप्रतिनिधि रह चुके तीन लोगों के साथ ही आधा दर्जन लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह यादव ने दस-दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। ये सभी पुलिस के वांटेड हैं, जिनकी जुआ-सट्टा मामले में सदर थाना पुलिस को तलाश है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक यादव ने ईनामी-वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तार के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के लिए जिला कार्यप्रणाली शाखा को निर्देशित किया गया। इसी के तहत सदर थाने में दर्ज 13 आरपीजीओ और आईटी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 143/ 2025 व 142 /2025 में वांछित  निवासी डालचंद  , बापूनगर कर्मचारी कॉलोनी निवासी प्रकाश सिंधी पुत्र आनंद कृपलानी, नाथद्वारा सराय हाल वैभवनगर निवासी कमलकुमार मंधानी पुत्र सुगनामल सिंधी, वीरसावरकर चौक निवासी राहुल पुत्र जयदेव गुर्जर, सौलंकी टाकिज के पीछे शास्त्रीनगर निवासी फजले रउफ उर्फ लुत्फी पुत्र अब्दुल रउफ व तिलकनगर निवासी अर्पित    पर जिला पुलिस अधीक्षक ने दस-दस हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

Similar News