रोडवेज बस स्टैंड के पास गंदगी से श्रद्धालु परेशान, निगम के दावों पर सवाल
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। रोडवेज बस स्टैंड के निकट गणेश मंदिर के पास नाला चोक होने और गंदगी के ढेर लगने से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भयंकर बदबू का सामना करना पड़ रहा है। भक्तों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद इस समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ, नगर निगम लगातार स्वच्छता रैंकिंग में भीलवाड़ा की प्रगति का दावा कर रहा है। निगम का कहना है कि भीलवाड़ा संभाग में प्रथम और देश में 53वें स्थान पर पहुंच गया है। लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था की बदहाली पर लोग आए दिन सवाल उठा रहे हैं। मंदिर के पास व्याप्त गंदगी निगम के दावों की पोल खोल रही है। स्थानीय लोगों ने निगम से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है ।