ईद-मिलन समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-04-05 06:49 GMT
ईद-मिलन समारोह सम्पन्न
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा -जिले में आपसी सद्भाव व भाईचारा बढ़ाने और नफरतों को कम करने के उद्देश्य से मुस्लिम सद्भाव सेवा समिति द्वारा कमेटी के संरक्षक जगदीश मानसिंहका की अध्यक्षता में ईद मिलन समारोह का आयोजन गजाधर मानसिंह का धर्मशाला में किया गया।

समिति के नायब सदर रमजान सौरगर ने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम सिक्ख ईसाईयों ने भाग लेकर ईद मिलन को सफल बनाया। समारोह को समाजसेवी अनिल छाजेड़, देवीलाल गुर्जर, मंजू पोखरना, प्रेम सिंह रिटायर्ड एडिशनल एसपी, ज्ञानमल खटीक, रियाज पठान, कवि रोनीराज आदि ने संबोधित किया।

कमेटी के सदर हाजी शरीफ खान पठान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

इस मौके पर सलामुद्दीन पठान, इश्तियाक पठान, फखरुद्दीन काजी, ताहिर पठान, निसार छिपा, जाकिर रंगारी, रजाक पठान, इकबाल अली, सैयद युसूफ मंसूरी सहित कई संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

समारोह के बाद सभी ने खीर व छोले भटूरे का आनंद लेकर सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद मिलन किया।

Tags:    

Similar News