पटवारी दो दिन की हड़ताल पर"
By : vijay
Update: 2024-09-17 11:21 GMT

हमीरगढ़ l राजस्थान पटवार संघ की उपशाखा हमीरगढ़ ने गिरदावरी ऐप में आवश्यक समाधान / संशोधन नहीं होने पर आज कार्य का पूर्ण बहिष्कार करते हुए कार्यालय तहसील में धरना देकर प्रदर्शन किया एवं तहसीलदार हमीरगढ़ विपिन चौधरी को ज्ञापन सौंपा । पटवार संघ तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया की बार बार पटवार संघ के ज्ञापन देने के बावजूद सरकार द्वारा गिरदावरी ऐप में ना तो आवश्यक संशोधन किए, ना ही कोई समाधान किया । इसलिए पटवार संघ द्वारा आज से दो दिन की पेन डाउन/ स्ट्राइक की जा रही है । धरना, प्रदर्शन में पटवारी महावीर, चंद्रप्रकाश, अभिषेक, अशोक, प्रियंका, कोशल्या, नवरत्न, चंचल आदि ने भाग लिया ।