भीलवाड़ा |अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भीलवाड़ा शाखा द्वारा इस वर्ष 2025-26 में माहेश्वरी समाज की पांच गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाने का निश्चय आज 21 अगस्त को वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर किया गया !
यह जानकारी देते हुए अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब की राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ सुमन सुरेश सोनी ने बताया कि क्लब के पूर्व जिलाध्यक्ष कुसुम राकेश जागेटिया की अध्यक्षता में आयोजन समिति गठित की गई है ! इस हेतु समाज के भीलवाड़ा में कार्यरत विभिन्न संगठनों को पत्र भेजा गया है कि ऐसे किसी जरूरतमंद गरीब कन्याओं के बारे में जानकारी हो तो हमें सूचित करें !
पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश जागेटिया ने बताया कि यह आयोजन क्लब के जिला पदाधिकारियों के आर्थिक सहयोग से किया जाएगा तथा जो भी राशि कम पड़ेगी वह स्वर्गीय श्री रामजस सोडाणी स्मृति संस्थान भीलवाड़ा के सौजन्य से पूरी की जाएगी !
स्मरण रहे कि अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब भारत में सभी परमार्थ हितार्थ कार्यक्रम क्लब के सदस्यों के स्वयं के तन मन धन से ही किये जाते हैं , कोई बाहरी आर्थिक सहयोग स्वीकार नहीं किया जाता है !