बारिश व हवा से मक्के की फसल हुई चौपट
By : राजकुमार माली
Update: 2024-07-28 07:50 GMT
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे सहित आसपास के गांवों में कल शनिवार दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश के साथ हवा के चलने से मक्के की फसल खेतों में चौपट हो गई, सवाईपुर निवासी हीरालाल माली ने बताया कि कल शनिवार दोपहर बाद बारिश के साथ कुछ देर तेज हवा चली, जिसके चलते 2 मक्के बीघा पूरी तरह से चौपट हो गई, जिससे काफी नुकसान हुआ, इसी तरह अन्य दुसरे किसानों के भी मक्के की फसल खेत में आड़ी-तिरछी गिर गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ ।।