सावन का सखिया सोमवार भी सामूहिक रूप से मनाया, भजन और सुंदर गीतों की दी मधुर प्रस्तुतियाँ

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:07 GMT
सावन का सखिया सोमवार भी सामूहिक रूप से मनाया, भजन और सुंदर गीतों की दी मधुर प्रस्तुतियाँ
  • whatsapp icon



भीलवाड़ा। नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा सोमवार को काशीपुरी माहेश्वरी भवन में साधारण बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ. सुमन सोनी ने बताया कि इस बैठक में नगर संस्थान की सभी सदस्याओं के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय महिला संगठनों की अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे। जिससे बैठक की गरिमा और प्रभावशीलता और बढ़ी। बैठक में सावन माह में आयोजित होने वाली सावन पिकनिक 22 जुलाई एवं आगामी नवरात्रि कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि सभी बहनों ने पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी निभाई और सहयोग का आश्वासन दिया। सभी बहनों ने इस अवसर पर सावन का सखिया सोमवार भी सामूहिक रूप से मनाई। कार्यक्रम के दौरान भजन और सुंदर गीतों की मधुर प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण भक्ति भाव और सौहार्द से सराबोर हो गया। मीटिंग सफल, सार्थक और सांस्कृतिक समरसता से परिपूर्ण रही। सावन की हरियाली संग नारी शक्ति की सहभागिता ने इस बैठक को यादगार बना दिया।

Tags:    

Similar News