
बुधवार को जापान की धरती भूकंप के तेज झटकों से हिल गई. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. तेज झटके आने के बाद डरकर लोग इधर-उधर भागने लगे. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार (2 अप्रैल 2025) को जापान के क्यूशू शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र क्यूशू द्वीप पर स्थित था.
बुधवार को अचानक से जापान की धरती डोलने लगी. राहत की बात यह रही कि अभी तक भूकंप से किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है. इसके अलावा मौसम वैज्ञानिकों ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की है. प्रशासन ने लोगों को आने वाले दिनों के लिए भूकंप से सावधान रहने की सलाह जारी की है. लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए