चित्तौड़गढ़ जिले में गिरदावर के लिए 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

Update: 2025-04-14 18:18 GMT
चित्तौड़गढ़ जिले में गिरदावर के लिए 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार
  • whatsapp icon


जयपुर,    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चित्तौड़गढ़ जिले की शम्भूपुरा तहसील में गिरदावर (राजस्व निरीक्षक) राजेश मीणा के लिए 55 रुपये की रिश्वत लेते एक दलाल को सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की चौकी प्रतापगढ को एक शिकायत मिली कि परिवादी की ग्राम पंचायत शम्भूपुरा में 02 आराजी भूमि के कन्वर्जन की ऐवज में 95 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा हैं। जिस पर गत आठ अप्रैल को रिश्वत राशि मांग सत्यापन कराया गया। जिसमें आरोपी श्री राजेश मीणा के लिए दलाल दिनेश वैष्णव द्वारा सत्यापन के दौरान परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत ग्रहण की गई एवं शेष रिश्वत 55 हजार 14 अप्रैल को लेना तय हुआ

Similar News