प्रेमचंद बैरवा पहुंचे उदयपुर,गुरूवार सुबह जायेगे बांसवाड़ा

Update: 2025-07-09 16:58 GMT
प्रेमचंद बैरवा पहुंचे उदयपुर,गुरूवार सुबह   जायेगे बांसवाड़ा
  • whatsapp icon

उदयपुर, । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तथा तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, आयुष, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री श्री प्रेमचंद बैरवा बुधवार रात उदयपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनकी अगवानी की।

उप मुख्यमंत्री श्री बैरवा बुधवार शाम जोधपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर बुधवार रात करीब 9.30 बजे उदयपुर पहुंचे। फतहसागर की पाल स्थित सर्किट हाउस में प्रशासन सहित परिवहन, रोड़वेज, उच्च शिक्षा आदि विभागों के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी सर्किट हाउस पहुंचे तथा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया। श्री बैरवा गुरूवार सुबह 7 बजे राजकीय वाहन से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुबह 10 बजे बांसवाड़ा जिले के उमराई गांव स्थित त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंच कर गुरूपूर्णिमा के अवसर पर मातारानी के दर्शन करेंगे।

  

Similar News

मतभेद