गौमाता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के ध्वज का विमोचन

By :  prem kumar
Update: 2024-12-31 13:36 GMT

 राजसमन्द//जिले के केलवा मंदिर में गौमाता राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गौ ध्वज की स्थापना की जा रही है ।

गो माता राष्ट्र माता गो प्रतिष्ठा आंदोलन राजसमंद लोकसभा गो प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर श्री रामदयाल जी महाराज ने कहां की जगदुरु शंकराचार्य महाराज, अविमुक्तेश्वरानंद महाराज द्वारा गौमाता को राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के लिए पूरे भारत में गौ ध्वज स्थापना कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी कड़ी में केलवा रामद्वारापरिसर में गौमाता राष्ट्रमाता अभियान के तहत संतो के सानिध्य व गौ प्रधान राजसमंद सुरेश सोनी केलवा व गौभक्तों की मौजूदगी में गौध्वज का विमोचन किया गया।गौ माता राष्ट्र माता गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर

श्री रामदयाल जी महाराज जी ने बताया कि गौमाता को राष्ट्र माता व राज्य माता का दर्जा दिलवाना व गौ प्रतिष्ठा आंदोलन के निमित पूरी जानकारी दी।कि गौमाता के कारण ही भारत विश्व गुरु था और रहेगा। जब तक गौमाता राष्ट्र माता नहीं बन जाती तब तक ये अभियान चलता रहेगा। साथ ही केलवा प्रमुख मंदिर व गौशाला में ध्वज की स्थापना की जाएगी। इस दौरानगौ जिला प्रभारी मथुरालाल सुथार गौ सरपंच देवपुरा किशन पंवार, गौ सरपंच केलवा कमलेश पालीवाल, गौभक्त देवीलाल सिंधल,हेमराज सिंधल, प्रदीप पालीवाल, रमेश देवड़ा, परशराम तेली,नानालाल सिंधल, समस्त ग्रामवासी केलवा ,देवपुरा वसहित पुजारी व गौ रक्षक उपस्थित थे।

Similar News