विकास मतलब भाजपा सरकार - पालीवाल
राजसमंद ( राव दिलीप सिंह परिहार)आज देश और दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखना और सुनना चाहती है विश्व की निगाहें मोदी की तरफ ही देखती है इसका मुख्य कारण है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत देश को जो विश्व मे स्थापित किया है उसका कोई जवाब नही है इसका छोटा सा उदाहरण है आज हम सड़क पर चलते हुए किसी गरीब को देख सकते है जो छोटा सा लोन बैंक में जाकर आराम से ले सकता है जो पैसा सरकार गरीबों और महिलाओं को देना चाहती है वो पैसा सीधा उनके खाते में आ रहे है मतलब यह कि जो मूल आधारभूत सुविधा जिनके लिए देश के गरीब लोग इतने वर्षों तक तरसते थे उन सभी की सुनने वाला नरेंद्र मोदी है इसके अलावा भारत देश का आज विश्व मे अग्रणी स्थान है कोई भी देश भारत की तरफ मुँह करके देख रहा है कि किसी विषय पर भारत देश का क्या विचार है मेरे कहने का मतलब यह है कि देश व राज्य में भाजपा की सरकार है ओर राज्य और देश की जनता यह जान चुकी है कि भाजपा ने देश की जनता का मान सम्मान हमेशा रखा है इस लिए अब हमारी ओर अधिक जिम्मेदारी हो जाती है कि उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए देश की जनता का विकास हो । और यही सब केंद्रीय व राज्य के बजट में भी झलक रहा है । बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए जनता के सामने पेश किया गया है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात राजस्थान मरुधरा प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भाजपा जिला कार्यालय पर प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन में कही । इस सम्मेलन में राजसमन्द लोकसभा सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सभी को केंद्रीय बजट में हुई घोषणाओ पर विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने देश की जनता के लिए दरवाजे खोल रखे है मोदी सरकार ने सभी वर्गो के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू करके जनता के विकास का कार्य किया है । भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जनता समझ चुकी है कि विकास का मतलब भाजपा सरकार है आज केंद्र व राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार होने के नाते प्रदेश और देश मे जनता का विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आधारभूत ढांचा मजबूत होते हुए जनता का सर्वांगीण विकास हुआ है इस विकास की नदी में आप सभी का योगदान महत्वपूर्ण है आपके एक वोट भाजपा को देने से विकास की गंगा बह रही है । प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन को विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ व दीप्ति माहेश्वरी ने भी संबोधित किया । सम्मेलन में आभार प्रबुद्ध जन नागरिक सम्मेलन जिला संयोजक प्रदीप काबरा ने किया व संचालन सुनील गांधी ने किया । इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी पूर्व जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ नंद लाल सिंघवी वीरेन्द्र पुरोहित सम्मेलन सह संयोजक महेंद्र टेलर बोथ मल जाट महेंद्र सिंह चौहान सविता सनाढ्य मुरारी आशिया मोहन कुमावत जवाहर लाल जाट दिनेश कुमावत गंगा सिंह चूंडावत नारायण सिंह सोहनी देवी गुर्जर अरुण मिश्रा प्रमोद गौड़ सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व प्रबुद्ध जन व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे