जनता सब जान चुकी है विपक्ष की चाल - लखावत

Update: 2025-02-24 11:34 GMT

राजसमन्द देश की जनता सब जान चुकी है विपक्ष की चाल यही कारण है कि विपक्ष सभी मिलकर भी मोदी जी का सामना नही कर पा रहे है इस कारण विपक्ष धीरे धीरे बिखरता जा रहा है इसका छोटा सा उदाहरण है अभी जो विपक्ष ने प्रदर्शन किए उसमे आप सभी संख्या देख सकते है और रही बात भाजपा द्वारा विकास की तो यह आप सभी ने देखा ही है कि भाजपा द्वारा विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से देश के प्रत्येक नागरिक उनका लाभ उठा रहा है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात पत्रकार वार्ता में राजस्थान मरुधरा प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कही । पत्रकार वार्ता में सांसद महिमा कुमारी ने देसूरी की नाल के विषय मे पूछे गए प्रश्न पर कहा की इसकी प्रक्रिया चालू है जल्द ही आपको खुशखबरी मिलेगी इस नाल को लेकर ।

Similar News