विजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर राजसमंद के बाजार बंद व आक्रोश रैली निकाली
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)शहर के राजनगर कस्बे में सुबह से ही बाजार बंद रहे । चहल पहल अधिक नहीं होने के साथ हर व्यक्ति के मुँह पर अपनी बहन बेटियों व धर्म की रक्षा हेतु लव जिहाद के प्रति आक्रोश था। सर्व हिन्दू समाज समाज के आग्रह पर विजयनगर (अजमेर) क्षेत्र में मुस्लिम समाज के असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल जाने वाली नाबालिग हिंदू लड़कियों को धोखे से अपने जाल में फंसाकर, उनके साथ अनुचित वीडियो बनाकर, ब्लैकमेल करने और उनका शोषण करने की घिनौनी घटनाओ को लेकर शहर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय फव्वारा चौक से मुख्य मार्ग से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकली जिसमे बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज के लोग शामिल हुए। दिनदयाल उपाध्याय सर्कल से शुरू हुई रैली में लोगों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने भी गगनभेदी नारे लगाकर विरोध जताया। रैली शहर के सदर बाजार, दाणी चबूतरा, गणेश चौक, कलालवाटी, किशोरनगर, मंडा होते हुए जिला परिषद चौराहे से जिला कलेक्ट्रेट में पहुंची। जहा सर्व समाज के लोगो ने संतो व महंतो के सानिध्य में ज्ञापन देते हुए कहा की उन मुस्लिम लड़कों का इरादा न केवल उक्त हिंदू बालिकाओं का यौन शोषण करना था अपितु धर्मांतरण के माध्यम से इस देश को दारुल इस्लाम बनाना भी है। इन घटनाओं में पीडितों पर अनैतिक दबाव डालने और उनकी गरिमा को ठेस पहुँचाने के उद्देश्य से योजनाबद्ध षड्यंत्र रचा जाता है। यह अपराध न केवल विजयनगर बल्कि राजसमन्द में भी गंभीर चिंता का विषय है। राज्य के विभिन्न अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे मुस्लिम असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटरों के बाहर योजनाबद्ध तरीके से हिंदू लड़कियों को फंसाने, शोषण करने और उन्हें मानसिक और शारीरिक आघात पहुँचाने के मामले सामने आए हैं। इस प्रकार की घटनाओं ने हिंदू समाज में भय और आक्रोश उत्पन्न किया ओर इस अमानवीय कृत्य की कठोर निंदा की, मुस्लिम समाज के लड़को द्वारा किया गया यह कृत्य वैश्विक षडयंत्र का हिस्सा है। लव जिहाद का यह मॉडल केवल विजयनगर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण राजस्थान सहित भारतवर्ष में फैला हुआ है। अनेक मुस्लिम युवकों द्वारा नाबालिग हिन्दू लड़कियों को धोखे से स्वयं को हिंदू प्रकट कर दोस्ती करना तत्पश्चात यौन शोषण, धर्मांतरण और विरोध करने पर हत्या कर देने जैसे मामले में अभूतपूर्व बढ़त देखने को मिली है। सर्व हिंदू समाज ने प्रशासन से आग्रह किया कि ऐसे मुस्लिम असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर, उनके विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाए और कानून के अनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए। हमारी बहन-बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन द्वारा मजबूत कदम उठाया जाए। सर्व हिन्दू समाज ने मांग की है कि स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन सेन्टर, कोंचिग क्लासेज के बाहर नियमित रूप से पुलिस की नियुक्ती की जाकर बच्चीयों को सुरक्षा प्रदान कराई जावे। राजसमंद में भी ऐसे अनेक संवेदनशील क्षेत्र है जहाँ लव जिहाद ओर लैंड जिहाद की गतिविधिया जोर शोर से विधर्मियो द्वारा चलाई जा रही है, ऐसे व्यक्तियों व स्थानो पर तुरन्त दबीश देकर अवेध गतिविधियो को बंद करवाया जावे ओर सार्वजनिक भूमि पर मजार ओर अन्य ईरादो से किये गए कब्जो को ध्वस्त किया जावे। विजयनगर कांड का कोई भी अभियुक्त बच न पाए और दोषियों को शीघ्रता से कठोर सजा दी जाए। सर्व हिंदू समाज यह भी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना फिर से घटित होती है और प्रशासन समय पर उचित कदम नहीं उठाता है, तो समाज के लोग मजबूरन सडकों पर उतरकर स्वयं न्याय करेंगे। इस दौरान समाज के प्रबुद्धजन, मातृशक्ति व युवाओं ने आक्रोश रैली की व्यवस्थाओं को स्वनुशासन के साथ संभाला।