गांवो में जंगली सूअरों का आतंक किसान परेशान
By : vijay
Update: 2025-07-09 08:04 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के गेतापारोली, सोपुरिया ,श्रीपुरा, हाथीपुरा, कुंडी, थंला,होलीरडा, कांलाकुंआ ,दोवनी, जीवा का खेड़ा, रानीखेड़ा, नाहरगढ़, गेगा का खेडा ,चांदगढ़,खजीना, रघुनाथपुरा,अडसीपुरा,इंदोकडा की झुंपडिया सहित क्षेत्र के दर्जनों गांवो में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक होने के कारण किसान परेशान है। जंगली सूअर रात को खेतों में घुस जाते हैं। और फसलों को चौपट कर रहे हैं। निकटवर्ती गेता पारोली के किसान पप्पू बलाई ने बताया कि उसके खेत में बीती रात को जंगली सूअर घूस गए और बुवाई की गई मक्का की फसल को अंकुरित होने से पूर्व ही नष्ट कर दी। क्षेत्र के किसानों ने जंगली सुअरों को पकड़ने की प्रशासन से मांग की।