ऑफिस में तोड़फोड़, फिर उठा ले गए व्यापारी को, हाईवे पर फिल्मी अंदाज में अपहरण
कोटपूतली-बहरोड़ । जिले में सोमवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी का उसके ही कार्यालय से अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने पहले ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ की और दहशत फैलाने के बाद व्यापारी को जबरन अपने साथ ले गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
कोटपूतली डीएसपी राजेंद्र बुरडक ने बताया कि हाईवे पर डेंटल कॉलेज के पास स्थित खेमजी मोटर्स के कार्यालय में तोड़फोड़ और उसके मालिक भीम सिंह शेखावत के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बदमाश कई गाड़ियों में सवार होकर आए थे और पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया। तोड़फोड़ के बाद बदमाश भीम सिंह शेखावत को गाड़ियों में बैठाकर हरियाणा की ओर ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया गया।
पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की। लगातार पीछा और समन्वय के चलते देर रात व्यापारी को बावल के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया। हालांकि बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस अब घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। व्यापारी के सुरक्षित मिलने से राहत जरूर मिली है, लेकिन इस घटना ने हाईवे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
