
जालौर जिले के बागरा थाना क्षेत्र के आकोली गांव में तालाब की मिट्टी ढहने से दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रविवार को उस वक्त हुआ, जब दोनों बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे।
जानकारी के अनुसार, अनिल (11) पुत्र भंवराम और श्रवण (12) पुत्र रमेश, दोनों भील समाज से हैं और आकोली गांव के रहने वाले थे। खेलते-खेलते दोनों तालाब के किनारे पहुंच गए, तभी अचानक मिट्टी ढह गई और वे नीचे दब गए। घटना इतनी तेजी से घटी कि बच्चों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।तीन बच्चे शौच के लिए गए थे, जिनमें से एक ने घटना के बाद गांव पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही बागरा थाना प्रभारी मोहनलाल गर्ग पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों और जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी हटाकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। हालांकि, जब तक बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद दोनों शवों को सियाणा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।