मेलवा स्कूल में लगे स्टाफ से ग्रामीण संतुष्ट नहीं , हटाने की लेकर पीईईओ को दिया ज्ञापन
शक्करगढ़
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेलवा में कार्यरत कार्मिक अंकुर कुमार लखारा एवं रेणुबाला उज्जवल दोनो द्वारा विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाने में लापरवाही की शिकायत को लेकर सरपंच सहित ग्रामीणों ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर हटाने की मांग की एवं संस्था प्रधान की लचर कार्य पद्धति के कारण कुछ समय पूर्व विद्यालय समय में विद्यालय में अप्रिय घटना हुई जिससे सम्पूर्ण ग्रामवासियों में नाराजगी एवं आक्रोश है और उक्त कार्मिक स्थानीय विद्यालय में कार्यरत रहने से भविष्य में उक्त घटना की पुनरावृत्ति होने की संभावना है और बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है।
संबंधित संस्था में कार्यरत कार्मिकों को अन्यत्र स्थान पर लगाने का आदेश करने की मांग की हे सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल मीणा ने बताया की ग्रामीण दोनो स्टाफ से नाराज है विद्यालय समय में भी टाइम से नही आने एवम शिक्षण समय में मोबाइल चलाने की शिकायत भी आती रहती हे अगर प्रशासन ने नही हटाया तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी