बनेड़ा ओपी शर्मा . उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को दशहरा प्रबंधक कमेटी द्वारा विजयादशमी के अवसर पर दशानन की शाही सवारी धुमधाम से निकाली जाएगी। वही इस बार नगरपालिका द्वारा भी रावण कुम्भकर्ण तथा मेघनाथ के पुतले बना कर के उनका दहन किया जाएगा
दशहरे के अवसर पर दो अक्टुबर को दोपहर बाद खारिया कुंड से बेंड के साथ राम लक्ष्मण हनुमान और भगवान भोलेनाथ की झांकी के साथ ही 15 फिट के दशहरे की शाही सवारी शुरू होगी । सवारी के आगे आगे नवयुवकों की टोली डांडिया नृत्य करते हुए तथा अखाड़े के कलाकारों द्वारा अखाडा प्रदर्शन किया जाएगा । दशानन की शाही सवारी मुख्य मार्गों से होते हुए भीलवाड़ा मार्ग स्थित वन विभाग की चौकी के पास दशहरा मैदान पर पहुंचेगी । जहां पर उपस्थित सैकड़ों की तादाद में उपस्थित जन समूह की उपस्थिति में भव्य आतिशबाजी के बीच दशहरे के पुतले पर राम के पात्र द्वारा तीर चलाने के बाद लंकाधिपति रावण के पुतले का दहन किया जाएगा । अपनी इसी अनुठी परंपरा के कारण बनेड़ा के दशहरा महोत्सव ने अपनी अलग ही पहचान बना रखी है।
इसके साथ ही कस्बे में छोटे बच्चों द्वारा रावण के छोटे पुतलों का निर्माण कर अलग अलग स्थानों पर दहन किया जाता है।
वही नगरपालिका की और से रावण कुम्भकर्ण तथा मेघनाथ के पुतले बनाऐ जाऐगे.ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनने के बाद इस बार नगरपालिका की और से 31 फिट के रावण तथा कुम्भकर्ण और मेघनाथ के 21- 21 फिट के पुतले बनाऐ जा रहे है। गुरुवार को सायं भव्य आतिशबाजी के बिच दहन किया जाएगा।